फोटो : संजय गौतम
www.daylife.page
जयपुर। जयपुर ग्रेटर निगम महापौर श्रीमती शील धाभाई ने उपमहापौर पुनीत कर्णावट के साथ मालवीय नगर के वार्ड नं 126 में साफ, सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड नं 126 के नाले में अफ्रीकन वायरल से मृत पडे सूअरों को तुरंत हटाने के लिये उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा को निर्देशित किया कि अतिरिक्त संसाधन लगाकर तुरंत हटवायें।
साथ ही उन्होेने वार्ड की साफ, सफाई का जायजा लिया जहां साफ, सफाई नही हो रखी उसे तुरंत समाधान करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही उन्होने लोगों से उनकी समस्याएं सुनी एवं उनके समाधान के अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान श्रीमती सुमन शर्मा महिला आयोग पूर्व अध्यक्ष एवं वार्ड नं 126 पार्षद ओम स्वामी एवं स्थानीय लोग साथ रहे।