राजस्व मंत्री रामलाल जाट होंगें मुख्य अतिथि
प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स होल्डर जादूगर आंचल का शो आगामी 05 अक्टूबर से शहर के रोडवेज बस स्टैंड के समीप महेश छात्रावास में प्रारंभ होने जा रहा है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री रामलाल जाट,राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, महंत बाबू गिरी महाराज,महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल एवं मांडल पंचायत समिति के प्रधान शंकर कुमावत होगें। जादूगर आंचल मैजिक शो के निदेशक गिरधारी लाल कुमावत ने बताया कि आंचल अब तक देश विदेश में 12500 से भी ज्यादा शो आयोजित कर चुकी है। भीलवाड़ा शहर में पांचवी बार शो करने जा रही है। इसने उदयपुर में लगातार 100 दिन के अन्दर 171 शो करके रिकाॅर्ड बनाया है। भीलवाड़ा में पहली बार टैलीपेथी पर आधारित शो का आयोजन करेगी।