श्रमिकों के शोषण के विरोध में प्रबंधको का पुतला जलाया

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू के प्रांतीय प्रतिनिधि ओमप्रकाश देवानी के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर श्रमिको के शोषण के विरोध में जिले के सबसे बडी टेक्सटाईल कंपनी के प्रबंधको का पुतला जला कर उनके खिलाफ जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में आरोप लगाया कि कम्पनी ने अपने डेनिम प्लांट से कई श्रमिकों को बिना किसी कारण से कंपनी से बाहर कर दिया। जिससें श्रमिक सड़क पर आ गए। परिवारजन के भुखे मरने की नौबत पर है। जो श्रमिक कार्य कर रहे है उनका शोषण किया जा रहा है। इससे पूर्व ज्ञापन की एक प्रति उप श्रम आयुक्त को भी दी गई। इस दौरान सीटू के गणेश राम गहलोत, नरेश मराठा, केदार सिंह, भंवर सिंह, लक्ष्मी लाल, प्रदीप पांडे, बबलू राजा, बनवारी, करण सिंह, सिराजुद्दीन, नारायण लाल, धनपाल सिंह, गोविंद व सोनू सहित कई श्रमिक उपस्थित थे।