प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। पेशंनर्स एसोसिएशन भीलवाड़ा के महासचिव भूपेन्द्र दत्ता ने अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन के निर्देश पर कार्यालय मंत्री पद पर सेवानिवृत ललित कुमार पायक को नियुक्त किया है। पायक की नियुक्ति पर इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी है।