सुवाणा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन


प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सुवाणा ब्लाॅक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को सुवाणा कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डेयरी अध्यक्ष रतन लाल चोधरी,पंचायत समिति प्रधान फुलकंवर चुण्डावत,विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सुवाणा के सरपंच अमित चोधरी, उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया वही अध्यक्षता भीलवाड़ा उपखण्ड अधिकारी ओमप्रभा एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी सम्पत गोदारा ने की। 

समापन समारोह के दौरान सुवाणा स्थित माॅर्डन स्कूल एवं बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गयें। प्रतियोगिता में कबड्डी  में  पुरूष वर्ग में रूपाहेली टीम,महिला वर्ग में पातलियास टीम,वाॅलीबाल पुरूष वर्ग में भोली टीम, महिला वर्ग में गढपाछली आमली टीम, शूटिंग वाॅलीबाल पुरूष वर्ग में मंगरोप टीम, टेनिस बाॅल किक्रेट पुरूष वर्ग में हमीरगढ टीम, महिला वर्ग में रूपाहेली टीम,हाॅकी में पुरूष वर्ग मे कोचरिया टीम, महिला वर्ग में सुवाणा टीम, खो-खो महिला वर्ग में खेराबाद टीम विजेता रही। 

कुल 2488 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें 1366 पुरुष वर्ग एवं 1122 महिला वर्ग की थी। वही जिनमें कुल 233 खिलाडी विजेता रहें। सभी विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान किये गये। जिनमें 129 पुरुष वर्ग में तथा 104 महिला वर्ग में रही। इस दौरान ग्राम के पंचायत समिति सदस्य नेहपाल सिंह राणावत, गौशाला के पूर्व अध्यक्ष रिंकू जाट, व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत जैन, अम्बा लाल जाजुन्दा, लालचंद सेन,गोपाल बाजडोलिया, दुर्गा लाल जाट, भैरू लाल पेंटर, पूर्व सरपंच जीवराज जाट, गोवर्धन लाल शर्मा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।