www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के शांति भवन में चातुर्मासरत समकितमुनिजी म.सा. ने कहा कि हाईप्रोफाइल लोग समाज की व्यवस्था बिगाड़ते है। सामाजिक माहौल अधिकांशत पैसे वाले खराब करते है। सम्पन्न वर्ग सुधर जाए तो समाज स्वतः सुधर जाएगा। मध्यम वर्ग समाज के उच्च वर्ग को फॉलो करने का प्रयास करता है। बड़े लोगों के नहीं सुधरने तक समाज व देश की व्यवस्थाएं नहीं सुधरने वाली। उपर वाले सुधर गए तो नीचे की व्यवस्था स्वत सुधर जाएगी।
उन्होंने कहा कि जैन धर्म के उच्च वर्ग में भी कई दोष आए है ओर कई बार ऐसा आचरण करते है जो जैन दर्शन व सिद्धांतों के अनुकूल नहीं होता है पर पैसा ऐसी चीज है जो सबकी बोलती बंद कर देता है। सभा के शुरू में गायनकुशल जयवंतमुनिजी म.सा. ने प्रेरक गीत ‘‘गुरू के मिले चरण की मेरे रोम खिल गए’’ पेश किया। धर्म सभा में प्रेरणा कुशल भवान्तमुनिजी का भी सानिध्य मिला। धर्म सभा का संचालन शांति भवन श्रीसंघ के मंत्री राजेंद्र सुराणा ने किया।