महिलाओं द्वारा 111 दीपो से महाआरती कर रथ को किया रवाना
ज़ाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गंगा विहार कॉलोनी से अग्रवाल धर्म शाला तक समाज के अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल की अध्यक्षता में माता आघ महालक्ष्मी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। समाज के अध्यक्ष शंकरलाल मितल ने बताया कि गंगा विहार कॉलोनी में कुलदेवी आध महालक्ष्मी की महिलाओं द्वारा 111 दीप जलाकर रथ रवाना किया गया इसी प्रकार शोभा यात्रा अग्रवाल धर्मशाला पहुंचेगी जहा महिलाओं द्वारा 551 दीप जलाकर महाआरती की की गई।इस दौरान माता लक्ष्मी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गंगा विहार कॉलोनी से प्रारंभ होकर अग्रवाल धर्मशाला पहुंचकर समापन हुआ शोभा यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुजरी शोभा यात्रा का ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान कर आतिशबाजी की गई। शोभायात्रा में माता आघ महालक्ष्मी की भव्य झांकी सजाई गई जो शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामील हुए।
जानकारी देते अग्रवाल समाज के जयपुर जिला ग्रामीण अशोक गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा संपूर्ण भारत में अलग जगाने के लिए अग्रोहा धाम से अनेकों रथ संपूर्ण भारतवर्ष में भ्रमण कर रहे हैं जो प्रत्येक गांव शहर नगर आदि जगहों पर भ्रमण कर अग्रोहा धाम में बनने वाली माता आघ महालक्ष्मी मंदिर निर्माण व भगवान महाराजा अग्रसेन एक ईंट एक रुपये जैसे सिद्धांतों की अलख जगा रहे हैं। इस दौरान जयपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक रामपुरावाले, सुरेश विलासका, सुरेश जैन, रमेश चौधरी, शंकर खोरा वाले, बजरंग बिदारावाला, प्रदीप गोयल, संतोष देवन वाले, योगेश बिदारावला, सगरमल हलवाई, कमलेश मास्टर, उमेश संघी, दिनेश मित्तल, अनिल मेड वाले, नन्द किशोर मेड वाले, सुभाष मितल, प्रमोद जिंदल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।