www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्री मातेश्वरी गौसेवा समिति सुवाणा द्वारा संचालित गौशाला में पल रहे पशुओं को अखिल भारतीय जैन संस्कार मंच सुवाणा के तत्वाधान में सिद्धार्थ मुनि की प्रेरणा से पशुआहार एवं चारा खिलाया गया। इस दौरान मंच की प्रांतीय अध्यक्षा सपना तातेड़, मंत्री ज्योति टुकलिया, सुवाणा अध्यक्षा शालू चपलोत, मंत्री सरोज चपलोत, प्रियंका चैधरी, कोषाध्यक्ष विजय लक्ष्मी हिंगड़, चीनू चपलोत, आशा चपलोत, शीला सुराणा, पारस चपलोत, मंजू चपलोत, सुमन हिंगड़, सीमा चपलोत, सुमित्रा हिंगड़ व पुष्पा चपलोत सहित कई महिलाए उपस्थित थी। इस दौरान बीमार गायों को नवकार मंत्र का पाठ सुनाया गया।