सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर का वार्षिक कलशाभिषेक

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा।  सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हाऊसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर का वार्षिक कलशाभिषेक समारोह मुनि शुभम सागर व मुनि सक्षम सागर के सानिध्य में रविवार को सूर्यमहल प्रांगण में दोपहर को प्रारम्भ होगा। अध्यक्ष महावीर प्रसाद पाटनी ने बताया कि मुनिसंघ जुलुस के साथ सूर्यमहल पहुचेगें। मीडिया प्रभारी भागचन्द पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर तप आराधना करने वाले तपस्वियों 80 वर्ष से ऊपर वाले बुजुर्गों आजीवन अभिषेक प्रर्णाजकों का जैन पाठशाला के छात्रों तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जायेगा। समिति के सचिव राजकुमार बड़जात्या ने बताया कि मुनि ससंघ के सानिध्य में भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की जायेगी।