www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्रीशान्ति जैन महिला मण्डल द्वारा शहर के बड़ा महुआ, कोटड़ी, सांगानेर, सुरभि गोशाला आटूण में पहुंच कर गो माता को लंपी बीमारी से मुक्त करने हेतु 3000 औषधि युक्त लडू एवं चारे का वितरण किया। मंडल की मंत्री सरिता पोखरना ने बताया कि इस दौरान स्नेहलता चोधरी, इंद्रा बापना, चंदा कोठारी, सिम्मी पोखरना, बसन्ता डांगी, कमला चौधरी, प्रमिला सूर्या, पदमा दरडा, अरुणा पोखरना, सरोज गोलेच्छा, रीना सिसोदिया, चेतना चपलोत, हेमलता खेराडा, निर्मला बुलिया, मधु संचेती, लता सिसोदिया, मंजू पोखरना, मंजू संचेती, प्रतिभा बडोला व सुरेखा पीपाड़ा, इत्यादि सदस्याए उपस्थित थी।