www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। खोरालाड़खानी में रामदेव महाराज के रात्रि सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बड़े उत्साह जोश के साथ सत्संग में भाग लिया और पूरी रात खोरा लाड़खानी रामदेव के जयकारों से गुंजता रहा।
कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय शाहपुरा व कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव भी इस सत्संग में शामिल हुए और रामदेव महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर अशोक बुनकर, अनिल कुमार शर्मा, आबिद रंगरेज, महेश बंगाली, गिरधारी कोलीला, प्रकाश कोलीला, गेंदालाल छेडवाल, बनवारीलाल कटारिया, मक्खन बुनकर, बोदुराम गोठवाल, खेमचन्द बुनकर आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे।