प्रथम आरपीएल डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

ज़ाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वर्गीय अमरसिंह, अरशद अली व कार्तिक की स्मृति में नवलपुरा में चल रही प्रथम आरपीएल डे- नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का सरपंच सीता देवी यादव की अध्यक्षता में समापन किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बड़ासा क्रिकेट क्लब जोधपुर व गौरव पंडित क्रिकेट क्लब मनोहरपुर के बीच खेला गया। जिसमे गौरव पंडित क्रिकेट क्लब 6 विकेट से विजेता रही। 

प्रतियोगिता के समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य बनवारीलाल यादव, राजस्थान विश्वविद्यालय से एबीवीपी के प्रत्याशी नरेंद्र यादव, बीरबल यादव, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष बंशीधर यादव थे। प्रतियोगिता के आयोजक राजेश यादव ने बताया की प्रतियोगिता का फाइनल मैच देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह रहा। विजेता टीम को नगद व एक आकर्षक ट्रॉफी इनाम में दी गई। मैन ऑफ द सीरीज राजेंद्र चौधरी जयपुर रहे जिनको मोटरसाइकिल देकर समानित किया गया। 

वक्ता ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों में अनुशासन की भावना का विकास होता है। साथ ही प्रतिभाओं को निखारने का भी अवसर प्राप्त होता है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 64 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। समापन समारोह के दौरान खेल मैदान पर भव्य आतिशबाजी की गई जिससे रात्रि में नवलपुरा गांव जगमगा उठा। आयोजक राज यादव ने बताया कि  प्रतियोगिता में करीब लगभग 4000 लोग आसपास के परीक्षेत्र से मैच को देखने के लिए पहुंचे। 

प्रतियोगिता में कॉमेंटेटर जीतू बिश्नोई,  एंपायर नेनाराम टाटा, स्काई अशोक शर्मा तीनों सम्मान किया गया। आयोजन समिति के सदस्य वीर कमल यादव, जितेंद्र यादव, विक्की मीणा, राकेश सैनी, बाबू गुर्जर, लोकेश सैनी, डीआर यादव, एसपी यादव, महेश यादव, महेंद्र यादव, सांवरमल जाट, सुनील यादव, अनिल यादव, सुरेंद्र सुल्तान बावरिया आदि का सम्मान किया गया।