महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर ने फोगिंग मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

छः व्हीकल मांउटेड एवं 8 पोर्टेबल फोगिंग मशीनों की सहायता से करवाया जावेगा फोगिंग कार्य

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डाॅ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त महेन्द्र सोनी ने फोगिंग मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 1 सितम्बर 2022 से सम्पूर्ण नगर निगम ग्रेटर क्षेत्रों में वार्ड/जोन वाईज सघन स्तर पर फोगिंग का कार्य करवाया जायेगा।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रश्मि कांकरिया ने बताया कि मलेरिया शाखा द्वारा फोगिंग कार्य 06 व्हीकल मांउटेड एवं 08 पोर्टबल फोगिंग मशीन की सहायता से करवाया जावेगा। उन्होंने बताया कि फोगिंग के साथ में एन्टीलारवा एक्टीविटीज एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव नियमित रूप से तय प्रोग्राम अनुसार करवाया जायेगा ताकि मच्छर जनित मौसमी बीमारियों की रोकथाम का कार्य प्रभावी रूप से करवाया जा सके।

उन्होंने बताया कि जहां मच्छरों का द्यनत्व अधिक है जैसे शहर की कच्ची बस्तीयों, शहर के बडे नाले, द्रव्यवती नदी का क्षेत्र इत्यादि में भी विशेष तौर पर फोगिंग, एन्टीलारवा एक्टीविटीज, कीटनाशक छिड़काव का कार्य अलग से तय प्रोग्राम अनुसार करवाया जावेगा। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कार्य प्रतिदिन 06 वार्डो में करवाये जावेगे इसके अतिरिक्त राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, काॅल सेन्टर एवं दूरभाष पर षिकायतों के अनुसार भी यह सभी कार्य यथावत करवाये जावेगें। इस दौरान उपायुक्त गैराज अतुल शर्मा, स्वास्थ्य समिति प्रथम चैयरमेन रामकिशोर प्रजापत, पार्षद विजेन्द्र पाल, महेश संघी उपस्थित रहे।