जयपुर। खण्डेलवाल महिला परिषद की ओर से नवरात्रो की पूर्व संध्या पर विशाल डांडिया महोत्सव का आयोजन खण्डेलवाल कालेज शास्त्री नगर में किया गया। संस्थापक बीना मेठी ने बताया कि हाथो धाम महाराज बालमुकुन्दचार्या के सानिध्य में कार्यक्रम किया गया जहाँ समाज बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता थे, सम्मानीय अतिथि कमल बढेरा, रामशरण दुसाद, उमा गंगा शरण दुसाद, आदित्य खण्डेलवाल, सुरेश खण्डेलवाल थे। डांडिया महोत्सव में बेस्ट कपल्स, बेस्ट डांडिया व बेस्ट मेल, फीमेल व बच्चों को भी प्राइज दिये गये। कार्यक्रम का उद्घाटन उमा दुसाद ने दीप प्रज्ज्वलित व माता की आरती से किया।