भगत सिंह जन्म जयंती के लिये शहर में पीले चावल वितरित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जन्म जयंती मनाने के लिए दस्तक संस्था द्वारा शहर के बड़ा मंदिर चैक में भगत सिंह के जीवन पर आधारित घटनाओं का नाटक द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा। इस हेतु दस्तक संस्था के पदाधिकारियों ने भीमगंज थाना एवं सर्राफा बाजार बड़ा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में एडवोकेट गोपाल सोनी, अवधेश जौहरी, कुणाल ओझा, चंद्रशेखर शर्मा, भारत विश्नोई, पंकज जैन, नरेश विश्नोई, दीपक पुरोहित, राहुल सिंह, रवि ओझा, नरेंद्र गुर्जर, राजू जाट, मनफूल चैधरी, धर्मवीर सिंह, शम्भु चोधरी, मनीष सुखवाल, अनिल धाकड़, उदय लाल बोराणा, जुबैर अहमद, धमेंद्र शर्मा, दीपक पुरोहित,परमेश माली, अंशुल तम्बोली, जुनैद आबेदीन द्वारा पीले चावल देकर पेंपलेट बांटे गये।