ग्राम पंचायत मामटोरी कला की गोनाकासर ढाणी खेत में दिखा पैंथर

सुबह टहलने गए लोगो को खेत मे दिखा बेहोश पेंथर लोगो मे मची हड़कम्प 

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के ग्राम मामटोरी कला ग्राम पंचायत के ढाणी गोनाकासर के ढहर में कालू राम व बलराम के मकान के पीछे खेत मे बेहोश हालत में पैंथर दिखा।जिससे आसपास के लोगो मे हड़कम्प मच गई।

मामटोरी कला निवासी रिशपाल गुर्जर ने बताया कि सुबह टहलने जाने वाले लोगो ने जब सुबह कालूराम व बलराम के मकान के पीछे खेत में बेहोश पैंथर को देखा तो उन्होंने ढाणी के लोगों को बुलाकर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच मामटोरी कला उपेंद्र कुमार बुनकर को अवगत करवाया गया। सरपंच उपेंद्र कुमार बुनकर ने वन विभाग की टीम को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर वन विभाग फॉरेस्ट बाबूलाल, रूढ़मल व रेंजर धर्मवीर चौधरी मौके पर पहुंचे।जहा खेत मे बेहोश हालत में पड़ा पेंथर जो कि बीमारी से ग्रस्त है। जिसको टीम ने पैथर के मुह में पानी पिलाकर भी चेक किया तो पेंथर हांफने व खांसने लगा।ऐसे में घायल पेंथर को लेजाने के लिए  जयपुर से रेस्क्यू की टीम को बुलवाया गया।

फोरेस्ट बाबूलाल मीणा का कहना है की जयपुर से रेस्क्यू टीम को बुलवाया गया जो पैथर को चेक किया गया। डॉक्टर ने कहा कि यह उम्रदराज हो चुका है। पैंथर बीमारी से ग्रस्त था प्रथम डोज लगाने के बाद उसको नाहरगढ़ ले जाया गया।