www.daylife.page
भीलवाड़ा। दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोक सभा सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया, भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, सांसद प्रतिनिधी राजकुमार आंचलिया, प्रशांत मेवाडा, एडवोकेट पवन पंवार, एलिम्को एवं जिला प्रशासन के अधिकारी थे।
शिविर में 301 हितग्रहियों को भारत सरकार की एडिप एवं आर.वी.वाई. योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया। लाभार्थियों को 25.76 लाख की लागत से 67 ट्राई साइकिल, 85 व्हीलचेयर, 92 बैसाखी, 02 सी.पी.चेयर, 05 एम.एस.आई.डी.किट, 09 रोलेटर, 143 छड़ी, 04 वॉकर, 74 चश्में, 47 कृत्रिम दांत, 184 श्रवण यंत्र, और 18 कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाये गये।