शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिन मनाया

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। शहर की सामाजिक संस्था दस्तक द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्म दिवस बुधवार को शहर के बड़ा मंदिर चोक में धूमधाम से मनाया गया। भगत सिंह के जीवन पर आधारित घटनाओं का नाटक द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश श्रीमाली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष बिरजानिया, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र दायमा, रीजनल मैनेजर एमजी व्यास, एसएचओ भीमगंज विक्रम सेवावत थें। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष कुणाल ओझा, पंकज जैन, नरेश विश्नोई, दीपक पुरोहित, शरद शुक्ला, राहुल सिंह, धर्मवीर सिंह कानावत, गोपाल सोनी, रवि ओझा, नरेंद्र गुर्जर, राजू जाट, मनफूल चैधरी, मनीष सुखवाल, अनिल धाकड़, उदय लाल बोराणा, जुबैर अहमद, धमेंद्र शर्मा, दीपक पुरोहित, राहुल माली, नारायण गुर्जर, परमेश माली, अंसुल तम्बोली, जुनैद आबेदीन, स्वीटी, सतवीर, अशोक सुखवाल आदि उपस्थित थे।