जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर पुराणी सड़क स्थित राजकीय धूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के कैम्पस की साफ सफाई चालू हो गई हैं।
छात्रसंघ महासचिव रिक्की शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में जब शपथ समारोह हुवा था उस दिन हमने सबसे पहले कैम्पस की सफाई का छात्र-छात्राओं को विश्वास दिलाया था जो कि सफाई कैम्पस की चालू हो गई है।
छात्रसंघ अध्यक्ष ज्ञान चंद रावत ने बताया कि छात्र-छात्राओं को पीने के पानी जैसी अनेक समस्या है इन समस्याओं से जल्द ही छात्र-छात्राओं को निजात मिलेगी।
छात्रसंघ महासचिव रिक्की शर्मा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के बाद में महाविद्यालय में सी.सी टी.वी कैमरे 2-3 साल से बन्द ( खराब ) पड़े थे इन सभी समस्याओं के बारे में भी हमने छात्रसंघ चुनावों के बाद प्राचार्य को अवगत कराया और प्राचार्य ने तुरन्त प्रभाव से चालू करवाया और महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई करवाई।
छात्रसंघ महासचिव रिक्की शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में पीने के पानी टँकी नही है जिसकी भी प्राचार्य को अवगत करा दिया जिस पर प्राचार्य ने विश्वास दिया हैं कि जल्द टँकी का निर्माण करवाया जाएगा। रिक्की शर्मा ने कहा कि हर प्रयास छात्रों के कार्य व महाविद्यालय का विकास होगा। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने प्राचार्य का आभार जताया।