भीलवाड़ा नगर परिषद की बैठकों में महिला पार्षद नही उनके पति आते है

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा नगर परिषद् लगभग एक दर्जन महिला पार्षद है पर नगर परिषद की बैठकों में उन महिला पार्षदों की जगह उनके पति,पुत्र या भाई आते है जो बैठकों में विकास की बात करने के बजाय माहौल खराब करते है। यह आरोप लगाते हुए कांग्रेसी पार्षद उस्मान पठान ने पत्रकारों को बताया कि कई बार इनकी शिकायतें परिषद सभापति राकेश पाठक एवं आयुक्त दुर्गा कुमारी को की मगर उन्होने भी इसे नजरअंदाज कर दिया। 

इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर नगर परिषद में पार्षदों की हुई बैठक में ज्यादातर भाजपा महिला पार्षदों के पति उपस्थित थें। कई महिला पार्षदों ने तो अभी तक अपने चेहरे तक नहीं दिखाए उनके रिश्तेदार ही आते रहते है। और परिषद के कर्मचारियों को दबाव में लेकर नियम विरुद्ध काम करवाते है। नही करने पर धमकाते है एवं अभद्र व्यवहार करते है। इस मुद्दे को लेकर परिषद के कर्मचारियों ने भी कई बार अपनी नाराजगी अधिकारियों के सामने प्रकट की। मगर अधिकारियों ने उन्हें उल्टा अपने काम से काम रखने की नसीहत दे डाली।

वर्जन

ऐसी कोई बात नही है। पार्षदो के आपसी झगडे है।

दुर्गा कुमारी, आयुक्त नगर परिषद् भीलवाड़ा


ऐसी कोई बात नही है, बैठकों में महिला पार्षद ही उपस्थित रहती है। कभी कभार उनका कोई रिश्तेदार आ गया होगा

सभापति राकेश पाठक, नगर परिषद् भीलवाड़ा