शिक्षक दिवस पर लायंस वलब ने किया शिक्षक सम्मान

www.daylife.page 

जयपुर। लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर के द्वारा शिक्षक दिवस पर कई सम्मानित शिक्षकों का सम्मान किया गया। सभी को सम्मान पत्र, दुपट्टा, डायरी व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। क्लब के द्वारा शिक्षक अनीता शर्मा जी का भी विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे क्लब अध्यक्ष लायन प्रयाग गोयल, जोन चेयरपर्सन लायन पवन अग्रवाल, क्लब सचिव लायन मनीष गुप्ता, कोस्याध्य्क्ष लायन सुभाष गुप्ता लायन निशा गोयल, लायन निशा अग्रवाल व लायन यश अग्रवाल मौजूद रहे।