www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिले में फैल रहे लंपी रोग के निवारण हेतु दानदाता मनोज लुहारीवाला निवासी राजगढ द्वारा अपने स्व. पिता नंदकिशोर लुहारीवाला की स्मृति में भीलवाड़ा जिले के पशुपालकों को निःशुल्क वितरण करने हेतु लगभग एक करोड रूपयें की कीमतन दवायें निःशुल्क भेजी। यह दवायें शहर के गांधी नगर मिर्ची मण्डी स्थित मिर्ची व्यापारी निर्मलपाल डागा के यहा सें पशुपालकों को निःशुल्क दी जा रही है।