दवाइयों के किट 5000 से अधिक पशुपालकों को वितरित
मो. फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत कांट के राजकीय पशु चिकित्सालय में शाहपुरा विधायक आलोक बेनीवाल के नेतृत्व में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में लंपी स्किन डिजीज से प्रभावित पशुओं के प्रभावी उपचार, टीकाकरण, रोग / संक्रमण की प्रभावी रोकथाम वैक्सीनेशन एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण /सामग्री पशुपालकों को बाटी गईं। 

शाहपुरा की प्रधान श्रीमती मंजू शर्मा ने बताया कि विधायक ने विधायक कोटे से 10 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी जिससे खरीदी हुई दवाइयों की किट आज सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में 5000 से अधिक पशुपालकों को वितरित की गई इन दवाइयों के चलते अब पशुओं को मौत से बचाया जा सकेगा। 

यह दवाइयां हर आम जन तक पहुंचे जिससे गौ माता के उपचार में कारगर साबित हो। इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच रामसिंह जाट, स्थानीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सक,स्थानीय लोगों ने दवाई प्राप्त की।