www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। हजरत मोहम्मद (स.अ.व.स) के लाडले नवासे हजरत इमाम हुसैन की याद में ग्राम ताला में 40 वें के ताजिए निकाले गए थे जो कि शाम को कर्बला में मातमी धुनों के बीच मे सुपुर्द ए खाक किया गया।
ताला के निवासी अब्दुल रज्जाक खान ने बताया कि इस दौरान अकीदतमंदों ने चुरमा दाल बाटी बनाकर हजरत इमाम हुसैन र.अ. की फ़ातेहा लगाई व शर्बत को पिलाया गया।
आसपास व दूर दराज से अखाड़ा लेकर आए हुए उस्तादो की निगरानी में शागिर्दों ने डाँड़ पट्टा लड़ाना, लाठी चलना, तलवार चलना, बन्द आँखों से तीरंदाजी करना, चाकू से उबले हुए अंडो को काटना आदि करतब दिखाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस पर उस्तादों व अच्छे खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। तयशुदा स्थानों पर बैठके देते हुए ताजिए कर्बला की और रवाना हुए इस पर अकीदतमंदों द्वारा ढोल और ताशे बजाकर माहौल को ग़मगीन कर दिया। इसी के साथ मर्शा पढ़ते हुए कर्बला में गए जहां पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया।