स्वनेत्र आई हॉस्पिटल में डॉक्टर स्वाति तोमर ने किया सफल कॉर्निया ट्रांसप्लांट
मो. फरमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजधानी के शाहपुरा निवासी छोटू राम 25 साल पहले आंखों की रोशनी को बैठा था लेकिन अब वह इस बार दीपावली की चकाचौंध अपने परिजनों के साथ देख सकेगा।
स्वनेत्र आई अस्पताल जयपुर की डॉ स्वाति तोमर ने पुतली प्रत्यारोपण (कॉर्निया ट्रांसप्लांट) कर छोटूराम (90 वर्ष) के जीवन मे 25 साल बाद जीवन मे उजाला कर दिया।
शाहपुरा निवासी सुरेशछोटूराम को पिछले 25 वर्ष से बिल्कुल भी दिखाई नही दे रहा था उसकी दोनो आंखे इंफेक्शन के कारण खराब हो गई थी। वो अपनी दैनिक दिनचर्या के कार्य के लिए भी दूसरों पर निर्भर था। उसने अपनी किसी भी पोते-पोतियों की शक्ल कभी नही देखी थी। उनकी कभी तो दिखाई देगा इस उम्मीद में पिछले साल उनकी पत्नी का देहान्त हो गया।