www.daylife.page
भीलवाड़ा। शाहपुरा नगर पालिका के पूर्व चेयरमेन व भारतीय वाॅलीबाल फेडरेशन आफ इंडिया के महासचिव अनिल चोधरी के नेतृत्व में नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से वालीबाल अंडर-20 टीम ने मुलाकात की। 21 वीं एशियाई पुरुष अंडर 20 वालीबाल चेंपियनशिप बहरीन के शहर रिफा में हुई जिसमें भारतीय टीम ने रजत पदक हासिल किया। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान दुष्यंत जाखड़, टीम सदस्य अमन कुमार, तनिश, समीर चौधरी, अजीत शेखो, हर्षित गिरी, सचिन डागर और लिबरो कार्तिकेयन एवं फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।