मदरसा जामिया तय्यबा में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया


www.daylife.page 

जयपुर।  आज़ादी के इस मुबारक मौके पर मदरसा जामिया तय्यबा मेमोरियल स्कूल में बड़ी धूमधाम से आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। बच्चो ने इस अवसर पर बड़ी खुशी जाहिर की और प्रोग्राम पेश किये। इस मुबारक मौके पर मदरसे के आँगन में झंडारोहण किया गया। इस मौके पर मदरसा जामिया मे मेहमान तशरीफ़ लाये शास्त्री नगर थानेदार हेमंत सिंह ने मदरसे के बच्चों को देखकर बड़ी खुशी जाहिर की। सभी मेहमानों का कारी मोहम्मद इशहाक ने  साफा और माला पहनाकर सम्मान किया और समस्त स्टाफ और पार्षद पति हाजी नवाब अली चिराणया, हाजी हमीद, जरीफ भाई, रियाज़ भाई इस अवसर पर मौजूद रहे।  

इस अवसर पर शास्त्री नगर थाना के थानेदार और हाजी नवाब अली ने हरी झंडी दिखाकर मदरसा जामिया की तिरंगा रैली को रवाना किया जो के मदरसे से रवाना होकर मदीना मस्जिद, शाही मस्जिद, शास्त्री नगर थाना, पानी की टंकी सर्किल होते हुए इंद्र वर्मा कॉलोनी से वापस मदरसा जामिया को आई।