www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्री वद्र्वमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सुवाणा के उपासरे में विगत 24 अगस्त से 31 अगस्त तक धर्म अराधना एवं विभिन्न धार्मिक आयोजनों,प्रार्थना, प्रवचन, शास्त्र वाचन,कल्पसुत्र प्रतियोगिता एवं नवकार मंत्र जाप इत्यादि का आयोजन करवाने शीतल स्वाध्याय संघ के नेतृत्व में आई वरिष्ठ स्वाध्यायी बहिन श्रीमती मुन्ना देवी खमेसरा निवासी पारसोली जिला चित्तौडगढ, श्रीमती इन्द्रा मेहता निवासी भीलवाड़ा व श्रीमती हेमलता बापना निवासी सुरत गुजरात का श्री संघ सुवाणा की और से 01 सितंबर गुरूवार क्षमापना पर्व के अवसर पर अभिनंदन किया जायेगा। यह जानकारी संघ के उपाध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने दी।