प्राइम रोज़ स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस को बनाया विशेष

देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर


www.daylife.page 

जयपुर। दी प्राइम रोज़ पब्लिक स्कूल, पेंटर कॉलोनी नाहरी का नाका ने इस बार देश के स्वतंत्रता दिवस को आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के रूप में विशेष तैयारी के साथ मनाया। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज स्कूल के प्रिंसिपल वकील अहमद ने बच्चों को साथ में लेकर फहराया। झंडारोहण के बाद बच्चों को जमकर ख़ुशी हुई। तिरंगा लिए बच्चे बहुत ही खूबसूरत अंदाज में नज़र आ रहे थे। एक-एक कर अनेक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति जारी रही। समारोह के अंत में संस्था प्रधान सद्दीक अहमद ने स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में एवं उनकी शहादत के बारे में विद्यालय के बच्चों को जानकारी दी।