छात्रसंघ अध्यक्ष बुनकर का किया स्वागत

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा क्षेत्र की बीएनडी रा.कला महाविद्यालय मे हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयी हुए छात्रनेता अनिल कुमार बुनकर का लाखनी निवास स्थान पर राज.अनुसूचित जाति- जनजाति एवं ओबीसी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकरलाल थानेदार, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश नीझर, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर, राजस्थान पुलिस के पोखरमल बुनकर, मनीन्द्र वर्मा, सीएम अटल, ब्रजेश जेवरिया,धर्मेंद्र वर्मा, रामकरण बुनकर आदि ने साफा, माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पूरणमल बुनकर ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत 5144 विद्यार्थियों में 1732 ने मतदान का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद पर विजय हुए अनिल कुमार बुनकर को 572 मत प्राप्त करते हुए निकटतम प्रतिद्वंदी को 113 मतों के अंतराल से हराया। 

2 दशक बाद बना अनुसूचित जाति का अध्यक्ष : महाविद्यालय में सत्र 2000-2001 में छात्रसंघ चुनाव में छात्र नेता रामप्रकाश चोपड़ा ने प्रथम अनुसूचित जाति के अध्यक्ष पद पर विजय होने का गौरव प्राप्त किया। 21 वर्षों के लंबे अंतराल बाद छात्रनेता अनिल कुमार बुनकर ने अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त की है। इस अवसर पर अध्यक्ष बुनकर ने कहा कि मैं सदैव छात्र हितों के लिए संघर्ष करता रहूंगा और किए गए वादे निभाऊंगा।