www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जालौर जिले के सुराणा गांव में हुई घटना में मृतक छात्र इंद्र मेघवाल के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शाहपुरा के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति महा संगठन के तत्वाधान में बुधवार को महा संगठन के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम शाहपुरा उपखंड अधिकारी मनमोहन मीणा को ज्ञापन प्रेषित किया।
दौरान सैकड़ों की संख्या में आमजन में घटना को लेकर आक्रोश है इस दौरान महा संगठन के अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, सेवानिवृत्त अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवाराम बुनकर, समाजसेवी भैरू प्रसाद बंगाली, संरक्षक सांवरमल बीवाल, अध्यापक बंशीधर खटावलिया व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अमरचंद चावला ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से दोषी अध्यापक को फांसी की सजा, प्रकरण की सीबीआई जांच, सरकारी सेवा से बर्खास्त व परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाए जिससे अपराध करने वालों में भय व्याप्त हो और दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए नया कानून बनाने की बात कही और जालौर वाली घटना को सभ्य समाज के लिए कलंक बताया इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता रामचंद्र खटावलिया, भोलाराम धानका, पार्षद रमेश वाल्मीकि, सेवा दल के अध्यक्ष मोइनुद्दीन लोहार, शाह समाज के अध्यक्ष सदरु शाह,पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट सोहनलाल नैनावत व युवा नेता विष्णु सिसोदिया ने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सरकार को उचित कदम उठाकर परिवार व जनता को न्याय दिलाने जिससे आने वाले समय में कोई भी अपराधी अपराध करने से पहले दो बार सोचे और अपराधियों में भय बना रहे अगर सरकार मांगे पूरी नहीं की तो आने वाले दिनों में धरना प्रदर्शन, रैली व भूख हड़ताल की जाएगी।
इस दौरान मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जोहरी लाल चावला,बिदारा राजपुरा के उप सरपंच प्रतिनिधि चौथमल अटल, हनीफ खान, गोवर्धन लाल सैनी, हितेंद्र कुमार संदीप, सीताराम मेहरा,बृजेश कुमार रेगर, हीरालाल धानका, मोहन लाल सैनी, अशोक कुमार धानका, सुरेश चंद खुडाणिया, विजेश धानका , मदन लाल मीणा आदि उपस्तिथ थे।