सामाजिक एकजुटता से ही समाज का विकास संभव : गर्ग

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गांधी चौक स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को अखिल भारतीय अग्र सम्मेलन की ओर से संपूर्ण भारत वर्ष में निकाली जा रही आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बैठक का आयोजन अग्रवाल समाज अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल के अध्यक्षता व अखिल भारतीय अग्र सम्मेलन के जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक रामपुरा वाले के सानिध्य में हुई। बैठक में बतौर अतिथि अखिल भारतीय अग्र सम्मेलन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग, महामंत्री दामोदर अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, युवा मंत्री राजेश अग्रवाल व राष्ट्रीय संगठन मंत्री मनीष गोयल मौजूद रहे। इस मौके पर आराध्य श्री अग्रसेन जी की प्रतिमा की मनोहारी में झांकी सजाकर पूजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष गिरीश  गर्ग ने उपस्थित अग्रबंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है। 

उन्होंने अग्रवालों के धार्मिक स्थल अग्रवा धाम में बनने वाली महालक्ष्मी जी की विशाल मंदिर के बारे में  जानकारी दी। साथ ही भारतवर्ष में निकाली जाने वाली श्रीआद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर आगंतुक अतिथियों का आराध्य अग्रसेन की फोटो भेंट कर एवं माल्यार्पण व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज कोषाध्यक्ष सागरमल हलवाई, महामंत्री सुभाष मित्तल, शंकर खोरावाले ,सुरेश विलासका, रमेश कोटरीवाले, कैलाश सुराका, नवल बिदारावाले, महेश बिदारावाले, अनिल मित्तल, युवा अध्यक्ष अखिलेश केसूका, प्रधानाचार्य रोशन अग्रवाल, नरेश बिदारावाले, उमेश बिदारावाले, मालचंद मित्तल, श्रवण बिदारावाले, नंदलाल मित्तल, रमेश चौधरी, बजरंग बिदारावाले, सोहन संघी, कैलाश संघी, सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज मनोहरपुर की और से अध्यक्ष शंकर लाल मित्तल व कोषाध्यक्ष सागरमल का भी स्वागत किया गया।