दूदू विद्युत निगम की ढीली कार्यप्रणाली से फुलेरा विधायक नाराज

विद्युतीकरण का कार्य जानबूझकर अटकाने का आरोप

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page  

सांभरझील (जयपुर)। फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने विद्युतीकरण के कार्य में पूरी तरह से लारवाही बरतने व जानबूझकर कार्य में रोडा अटकाने में गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये दूदू खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय के कथित दोषी कार्मिकों व अफसरोंं के खिलाफ जरूरी विभागीय कार्यवाही किये जाने के लिये जेपीडीसी जयपुर के अधीक्षण अभियन्ता काे पत्र भेजा है। 

विधायक निर्मल कुमावत ने बताया कि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरडोटी के गांव गोपालपुरा में विद्युतीकरण किये जाने हेतु गत वर्ष 16 सितम्बर को अधिशाषी अभियन्ता खण्ड दूदू को तकनीकी रिपोर्ट, भू स्वामित्व के दस्तावेज, कार्य से पहले का फोटो, बैंक विवरण, तकमीना भिजवाये जाने हेतु पत्र जारी किया गया था, इसके बावजूद उक्त अभियन्ता की ओर से जनहित के कार्यों में लापरवाही बरतने एवं फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के काश्तकारों को नाजायज परेशान की नीयत से करीब छह माह इसकी रिपोर्ट भिजवायी गयी जो निगम की घोर लापरवाही का द्योतक है। 

विधायक कुमावत ने यह भी बताया कि इसके पश्चात जिला परिषद जयपुर की ओर से इस वर्ष 14 मार्च को प्रशासनिक व 22 मार्च को वित्तीय स्वीकृति एवं राशि हस्तान्तरित करने का आदेश जारी किया गया था। निगम के अफसरोंं की ओर से इसके लिये काश्तकारों को डिमाण्ड नोटिस जारी करने पर उनकी तरफ से अप्रेल में ही डिमाण्ड राशि जमा करवा दिये जाने के चार माह बाद भी काश्तकारों को कनेक्शन जारी नहीं किये जा रहे है, जिससे काश्तकारों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ा है। 

बार बार दूदू खण्ड निगम को ताकीद किये जाने के बावजूद घोर लापरवाही बरतते हुये कार्य में अनदेखी बरती जा रही है। इसके लिये विधायक ने अधीक्षण अभियन्ता, जेपीडीसी, जयपुर को पत्र लिखकर जनहित के कार्यों में अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता खण्ड दूुदू द्वारा जानबूझकर देरी करने व कार्य को अनावश्यक रूप से लटकाये जाने पर दोषी अधिकारियों व कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें भी सूचना दिये जाने हेतु लिखा गया है।