250 साल से चली आ रही है यह परंपरा
www.daylife.page
जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित सीतारामजी के मंदिर में सुबह 8:00 बजे ढाई सौ वर्षों से चली आ रही नगर परिक्रमा आयोजित की गई। सुबह 8:00 बजे ध्वजा के साथ परकोटे के गणमान्य लोगों के साथ यह परिक्रमा बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, एमआई रोड, जालूपुरा, स्टेशन रोड, सीकर हाउस, नहर के गणेश जी, लाल डूंगरी गणेश, गलता घाटी, घाट की गुनी होते हुए पुन: मंदिर पहुंची।
आयोजन समिति से जुड़े पंकज नाटाणी ने बताया कि नगर भ्रमण के दौरान सैकड़ों महिलाओं पुरुषों के साथ शहर के मंदिरों के दर्शन करते हुए निकासी हुई। इस दौरान समाजसेवी अरविंद खंडेलवाल, दीपक रावत, भवानी शरण, अखिल भारतीय नाटाणी परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराचंद नाटाणी, उपाध्यक्ष विनोद नाटाणी, कोषाध्यक्ष अंकित, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोविंदा नाटाणी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर पार्षद कविता भी नगर भ्रमण यात्रा में शामिल हुई। नगर परिक्रमा यात्रा का जगह-जगह फूल वर्षा से स्वागत किया गया। गोविंदा नाटाणी ने बताया ढाई सौ साल से यह परंपरा इसी तरह अनवरत आयोजित हो रही है इस परंपरा के तहत शहर के विभिन्न मंदिरों से होते हुए नगर परिकमा यात्रा आयोजित होती है। नगर परिक्रमा यात्रा के दौरान परकोटे में उल्लास का वातावरण देखने को मिला।