जयपुर। भट्टा बस्ती स्थित बिलाल मस्जिद में विशाल न्यूरो स्पाइन एवं फिजियोथेरेपी का शिविर आयोजित किया गया। शिविर संयोजक एवं सचिव हेल्पिंग हैंड फाऊंडेशन ने बताया की इसमें न्यूरो स्पाइन विशेषज्ञ डॉ मुकेश भास्कर ने अपनी सेवाएं प्रदान की डॉ मुकेश भास्कर (एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच) ब्रेन एवं स्पाइन सर्जन सह आचार्य न्यूरो सर्जरी सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में कार्यरत हैं।
शिविर में लगभग 165 महिला पुरुष एवं बच्चों ने मिर्गी रोग, लकवा, पुराना सर दर्द, माइग्रेन, चक्कर आना, रीड की हड्डी में दर्द आदि विकारों से संबंधित बीमारियों का नि:शुल्क परामर्श प्राप्त किया एवं फिजियोथेरेपी द्वारा रोगों के उपचार की विधि प्राप्त की। फिजियोथैरेपिस्ट दीपक सिंह और डॉ वंदना तवर ने अपनी सेवाएं दी।
यह कैंप विवान सेवा संस्थान, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन एवं मेडिकल सर्विस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया अन्य संस्थाओं के नाम कमेटी बिलाल मस्जिद, जमात ए इस्लामी हिंद शास्त्री नगर, सेवा भारत संघ, एसआईओ आदि संस्थाओं ने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
अंत में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के चेयरमैन इंजीनियर रमजान यूसुफ ने डॉ. मुकेश भास्कर और उनकी मेडिकल टीम का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा उनकी इस सेवा के लिए बहुत धन्यवाद दिया। शिविर में उपस्थित लोगों में पार्षद 15 के हाजी मोहम्मद अहसान कुरैशी, एसआईओ जयपुर प्रेसिडेंट डॉक्टर सोहेल सेवा भारत से संगीता शुक्ला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।