सांभर में लाखों रूपये के जेवरात व नगदी चोरी का नहीं लगा सुराग

संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है पुलिस

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page  

सांभरझील। स्थानीय रेलवे स्टेशन मार्ग (नीम रोड) टेलीफोन  एक्सचेंज के सामने, हनुमान नगर में रहने वाले पदमेश कुमार ठोलिया पुत्र स्वर्गीय जिनेन्द्र कुमार ठोलिया के निजी आवास पर 31 जुलाई की मध्यरात्रि को लाखों रूपये के सोने-चांदी के आभूषण व एक लाख साठ हजार रूपये की चोरी का छह दिन बाद भी पुलिस के हाथ को कोई सुराग नहीं लग सका है। इतनी बड़ी चोरी के बाद परिवार के लोग काफी सदमे में है। 

पीड़ित पदमेश ठोलिया के अनुसार 31 जुलाई को रात 9 बजे परिवार सहित घर पर ताला लगाकर पुष्कर-अजमेर गये थे, उसी दिन रात्रि करीब 12.45 पर जब वापस लौटे तो मेनगेट का ताला टूटा हुआ मिला। पूरे मकान की लाईट जल रही थी, घर के मुख्य दो कमरों का सामान बिखरा हुआ था और जिन आलमारियों में सोने-चांदी के आभूषण व चांदी के  बर्तन व नगदी एक लाख साठ हजार रूपये थे पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर गये। पदमेश ने बताया कि उनकी माताजी पिछले हफ्ते से तीर्थ यात्रा पर गयी हुयी है, उनके आने के बाद जो उनकी जानकारी में है कितने जेवरात चोरी गये है बता सकती है, फिलहाल अनुमानत: करीब 10 लाख के सोने-चांदी के आभूषण व बर्तन चोरी चले गये है। इस मामले में एएसआई कैलाश से बात करने पर उनका कहना है कि पुलिस संदिग्धों से पूछताछ में जुटी हुयी है, हमारे स्तर से पुलिस टीम चोरों का पता लगाने में जुटी हुयी है।