www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर विजय कुमार सोनी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। उनका जीवन हमें सकारात्मक रहने और कर्म करते रहने की सीख देता है। श्रीकृष्ण ने जिस तरह महाभारत के युद्ध में सत्य का साथ दिया, उसी तरह हमें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सदैव सत्य के रास्ते पर चलना चाहिए। यह शब्द एक विशेष भेंट के दौरान में कहे।
सोनी ने कहा कि युवाओं से आह्वान है कि श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लें। रिश्तों को हर स्तर पर मर्यादापूर्वक निभाएं। अपनी क्षमताओं का उपयोग कर प्रदेश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। अन्याय का प्रतिकार करें। जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ सेवा करें। सोनी ने शायराने अंदाज में कहा कि पलकें झुके और नमन हो जाये, मस्तक झुके और वन्दन हो जाये। ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया, कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाये।