गणेशजी मंदिरों के साथ शोभायात्रा मार्ग में साफ.सफाई के साथ अन्य व्यवस्था
जयपुर। शहर में गणेश जन्मोत्सव का उल्लास शुरू हो चुका है। इस बीच गणेश चतुर्थी को लेकर हैरिटेज नगर निगम ने अपने अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। ये अफसर 31 अगस्त और एक सिंतबर को शहर के गणेशजी मंदिरों के साथ 31 अगस्त को निकलने वाली गणेशजी शोभायात्रा मार्ग में साफ सफाई करने के साथ अन्य व्यवस्थाएं देखेंगे।
हैरिटेज नगर निगम की ओर से गणेश चतुर्थी पर शहर के प्रमुख दरवाजों के साथ सरगासूली पर सजावट की गई। वहीं जौहरी बाजार में फूलमालाएं लगाई जाएगी।
निगम के अतिरिक्त आयुक्त आशीष कुमार ने बताया कि गणेश जन्मोत्सव को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। गणेश मंदिरों और आसपास साफ सफाई की व्यवस्था के लिए उपायुक्त स्वास्थ्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ये गणेश चतुर्थी व एक सितंबर को गणेशजी शोभायात्रा के दौरान मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, नहर के गणेशजी मंदिर के अलावा शोभायात्रा मार्ग में साफ.सफाई पर मॉनिटरिंग करेंगे।
उपायुक्त पशुप्रबंधन को गणेश मंदिरों के साथ शोभायात्रा मार्ग में आवारा पशुओं पर नियंत्रण व रोकथाम की जिम्मेदारी दी गई है। उद्यान अधीक्षक गणेश मंदिर क्षेत्र व शोभायात्रा मार्ग में पेड़ों की छटाई के अलावा जौहरी बाजार में फूलमाला से सजावट करेंगे।
अधिशाषी अभियंता विद्युत को मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर, नहर के गणेशजी और गढ गणेशजी मंदिर के आसपास हेलोजन लाइटें लगवाकर रोशनी करने की जिम्मेदारी दी गई है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता को सड़कों पर पेचवर्क करने की जिम्मेदारी दी गई है।
निगम ने भी बनाए कंट्रोल रूम
गणेश चतुर्थी हैरिटेज नगर निगम की ओर से मोती डूंगरी गणेशजी व नहर के गणेशजी मंदिर पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी उपायुक्त आदर्श नगर जोन, उपायुक्त हवामहल आमेर जोन व उपायुक्त किशनपोल जोन को सौंपी गई है। ये उपायुक्त गणेश चतुर्थी पर्व की गई व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे, वहीं बिजली, पानी सफाई व्यवस्थाओं के संबंध में कार्मिकों की नियुक्ति किए।