जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर। कस्बे के स्थानीय राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोहरपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय नम्बर एक मनोहरपुर में शिक्षा समिति का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान चेयरमैन व शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने आंगन बाड़ी केन्द्र का अवलोकन भी किया।इस दौरान महात्मा गांधी विद्यालय नं 1 पहुंचे वहां के प्रधानाचार्य से भी मिले जहा प्रधानाचार्य से कुछ जानकारी भी ले रहे थे वही चेयरमैन ने प्रधानाचार्य से रजिस्टर मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया।
पार्षद रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने समझाया कि ये सब जनप्रतिनिधि है। आप मना नहीं कर सकते। लेकिन उनका व्यवहार बिल्कुल भी व्यवहारिक और सम्मानजनक नहीं था। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानाचार्य कहते हैं कि मैं गजिटेड आंफिसर हूं। मेरा रजिस्टर तो प्रधान भी नहीं देख सकता हैं। बुनकर ने बताया कि प्रधानाचार्य ने बाद में फोन करके अपनी गलती मानी, उन्होंने कहा कि फिर ऐसा नहीं होगा।