जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सेवानिवृत्त आरएएस किशोर असवाल ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री से छोटे बच्चों के बस्ते का बोझ हटाने की मांग की है। असवाल ने बताया कि छोटे बच्चे स्कूल में जाते समय भारी भरकम बैग अपनी पीठ पर लाद कर रोज ले जाते है।इससे उन्हें परेशानी भी होती है तथा कभी 2 तो किसी के रीढ़ की हड्डी में भी विपरीत समस्या हो जाती ह जिसकी पुष्टि डॉक्टरों ने भी करदी है। सरकार भी यदा कदा बस्ते का बोझ कम करने बाबत सोचती है पर कोई हल आजतक तो निकला नही है। अतः आप का ध्यान पुनः दिलाया जाता है।