जनसंख्या स्थायित्व को लेकर अच्छे काम करने वालों का सम्मान

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर नगर परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, एएनएम व आशाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेण्टो देकर सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला परिषद सीईओ डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी द्वारा सम्मानित किया गया। 

समारोह के दौरान पीएमओ डॉ अरूण गौड़, आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य पवन कुमार, डॉ. सुरेश चोधरी सहित अन्य सभी ब्लॉकों से पधारे जनप्रतिनिधि, चिकित्सा विभाग के अधिकारीध्कर्मचारी आशा सहयोगिनियां, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित थे। इस दौरान मंच संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया।