मनोहरपुर थाना पुलिस की कार्रवाई
जाफर लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। थानाप्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि 9 जुलाई को निमुचाना थाना बानसूर अलवर हाल निवासी खोरा रोड़ मनोहरपुर मोहन सिंह पुत्र सुमेर सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराया था। मनोहरपुर में मेरी दुकान है। 8 जुलाई की रात्रि को चोर दुकान का ताला तोड़कर लग भाग साठ हजार रुपए का सामान चुरा ले गए।
रिपोर्ट पर रात्रि के समय में बढ़ रही चोरी नकबजनी की रोकथाम के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देशों की पालना में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई गठित टीमों के अथक प्रयास के बाद मे शातिर नकबजन विनोद उर्फ कालूराम रैगर पुत्र राधेश्याम रेगर उम्र 30 वर्ष निवासी इन्द्रा कॉलोनी मनोहरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का समस्त माल भी बरामद कर लिया । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे ओर भी कई वारदातों का खुलासा हो सकता हैं ।