वानर (बन्दरिया) की मृत्यु होने पर ग्रामीणों ने किया ब्रह्मभोज

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। जिले की माण्डल तहसील के भीमड़ियास ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम राजपुरा में विगत बुधवार 06 जुलाई को गांव में एक वानर (बन्दरिया) की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। जिसकी ग्रामीणों ने बडी धूमधाम से अंतिम यात्रा निकाली। वही मंगलवार 12 जुलाई को उसकी मूर्ति की स्थापना कर आत्मा की शांति एवं गांव को उसके वज्रपात से बचाने के लिये सामूहिक ब्रह्मभोज (भण्डारे) का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्राण प्रतिष्ठा हेतु हवन यज्ञ इत्यादि का आयोजन भी किया गया। जिसमें आस पास के गावों के लोगों के साथ ही 1500 से भी अधिक लोग शामिल हुए।