www.daylife.page
भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल मीरा द्वारा शनिवार को राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय स्थित शिशु वार्ड इकाई में 101 बेबी किटों का वितरण किया गया। इस दौरान सचिव निशा सोनी, मंजू पोखरना, विमला रांका, पुष्पा मेहता, नीलू वागरानी, अर्चना सोनी, मंजू खटवड़, लीला राठी, मंजू राठौड़ उपस्थित थे।