www.daylife.page
भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में नौ दिन तक श्रीरामकथा सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में 20 से 28 सितम्बर तक नौ दिवसीय संगीतमय दिव्य श्री रामकथा महोत्सव शहर के नगर परिषद के चित्रकूटधाम प्रागंण में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा। कथा कथावाचक प्रेमभूषण महाराज के मुखारविंद से होगी। बुधवार को मीडिया प्रतिनिधियों को कथा तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष गजानंद बजाज ने बताया कि कथा के माध्यम से गौसेवा व निःशुल्क चिकित्सा के प्रति वातावरण का निर्माण करना है। 20 सितम्बर को हरिशेवा धाम से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
आयोजन समिति के संरक्षक सुशील कन्दौई, रमेश गोमूर (अग्रवाल), के.सी. प्रहलादका, कोषाध्यक्ष सीए दिलीप गोयल, कन्हैयालाल स्वर्णकार, पीयूष डाड, सत्यनारायण काबरा, अजय काबरा, पन्नालाल चैधरी, बंशीलाल माली, पूर्व सभापति पार्षद मंजू पोखरना, पूर्व सभापति मधु जाजू, रमेश बांगड़, महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, सांवरमल अग्रवाल,सीए अशोक काबरा, अधिवक्ता पवन पंवार, बद्रीलाल सोमाणी, प्रवक्ता अशोक व्यास, प्रकाश पोरवाल, प्रहलादराय सोनी, बालमुकन्द सोनी, पवन नागौरी, राजेश कुदाल, ललित सोमानी, मंजू राठौड़, किशनचंद सिंधी, ताराचंद पमनानी, नीलेश काठेड सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता तैयारियों में समर्पित भाव से लगे हुए है।