सांसद बहेडिया ने परिवहन मंत्री गडकरी को सौंपा ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाड़ा। सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर हरिपुरा चैराहे पर बन रहे ब्रिज को पीलर पर बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया ने बताया कि नेशनल हाईवे 158 (रास, ब्यावर,आसीन्द, मांडल) के हरिपुरा चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। ब्रिज की दीवार के चलते वहां का व्यापार समाप्त हो जायेगा। जिससे लगभग सैकड़ों दुकानदार, ठेला चालक प्रभावित होगें।