राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के संयुक्त सचिव चोधरी ने ली बैठक

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page 

भीलवाडा। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, भारत सरकार के संयुक्त सचिव हरिश चन्द्र चोधरी ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि वर्षा जल संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए। जल संरक्षण स्रोतों के निर्माण के साथ जागरूकता अभियान के जरिए जन भागीदारी को भी सुनिश्चित करवाया जाना चाहिए। उन्होंने जिले में जल शक्ति अभियान योजना के तहत जल संचयन गतिविधियों की नवीनतम स्थिति के बारे में जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह से फीडबैक लिया। इस दौरान एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत, यूआईटी सचिव अजय आर्य, आरयूआईडीपी अधीक्षण अभियंता सूर्य प्रकाश संचेती सहित कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।