जमादारों को अन्य कार्यों में लगाने का विरोध

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page  

भीलवाड़ा।  अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री कमलेश कोटियाणा (वाल्मीकि) व अमन आर्य के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों एवं जमादारों ने नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी के खिलाफ जिला कलक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन दिया। 

ज्ञापन में बताया गया कि पिछले काफी दिनों से नगर परिषद में मनमर्जी से स्थानान्तरण किये जा रहे हैं तथा योग्य अनुभवी व वरीयता अनुसार लगे हुये जमादारों को सफाई कार्य के लोडर, डम्पर आदि की देखरेख में लगाकर उनके स्थान पर बिना योग्यताधारी अनुभवहीन नये सफाई कर्मचारियों को जमादार का कार्य सौंपा जा रहा है। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और जगह-जगह फैली दुर्गन्ध व नालियों के सड़क पर फैलते गन्दे पानी से त्रस्त हैं। ज्ञापन में राहत दिलाने की मांग की गई।