तीस सितंबर तक वार्ड वाईज शिविरों के कार्यक्रम होंगे तैयार : हैरिटेज आयुक्त

प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा

www.daylife.page

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त विश्राम मीणा ने  हैरिटेज सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर 15 जुलाई, 2022 से नये सिरे से शुरू हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि 30 सितंबर 2022 तक प्रतिमाह निगम हैरिटेज क्षेत्र में वार्ड वाईज लगाने वाले शिविरों का कार्यक्रम शीघ्र जारी करने के निर्देश दिये।

आयुक्त ने कहा कि सभी को टीम भावना एवं सकरात्मक सोच से ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी कर निगम हैरिटेज का आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि शिविरों से पूर्व वार्डो में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों से पट्टों के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आवेदन तैयार करवाये। उन्होंने आयोजित शिविरों का कार्यक्रम शीघ्र जारी करने के लिए जोन उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह अभियान बहुत महत्वकांक्षी है इसलिए शिविरों की बेहत्तर तैयारी करनी है।

आयुक्त मीणा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि आयोजित शिविरों में समय पर पहुंचकर लोगों को राहत पहुंचाय एवं पट्टा जारी करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की चेक लिस्ट के अनुसार आवेदन तैयार कराये। बैठक में उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव ने पीपीटी के माध्यम से पट्टा जारी करने सरल प्रक्रिया एवं नियमों की विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त आशीष कुमार, जोन उपायुक्त मेघराज सिंह मीना, राकेश मीना, कमल जैन, दिलीप शर्मा, उपायुक्त मुख्यालय श्रीमति अनीता मित्तल, मुख्य लेखाधिकार कृष्ण कन्हैया मीना, अतिरिक्त मुख्य नियोजक शशिकांत, राजस्व अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, तहसीलदार आदि उपस्थित थे।