सांभर में भैंरूजी मंदिर की दीवार फटी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। यहां राजपथ पर पुरानी कोतवाली के अटैच प्राचीन भैंरूजी मंदिर की दीवार फटने से गिरने जैसी स्थिति में आ गयी है। इस दीवार की नये सिरे से मरम्मत की खास जरूरत है, अन्यथा तेज बारिश में इस दीवार के गिरने से इंकार नहीं किया जा सकता है। 

बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के अंदर पीपल का कई दशकों पुराना पीपल का वृक्ष है, जिसकी जड़े अंदर तक जाने के कारण इस दीवार का फटना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वार्ड की पार्षद सुशीला शर्मा की ओर से इस प्राचीन भैंरूजी मंदिर के अस्तित्व को बचाये रखने हेतु पालिका प्रशासन के माध्यम से इसकी क्षतिग्रस्त दीवार को ठीक करवाये जाने का अनुरोध भी किया गया है।